क्षमा कर देना एक इंसान की बहुत अच्छी आदत है | अगर कोई तुम्हारे साथ बुरा करे, उसे अपने दिल में मत रखो और उसके बारे में सोचते मत रहो | जितना तुम उसके बारे में सोचते हो, उतना ही अपने को नुकसान पहुँचाते हो क्योंकि जो हुआ है उसको सोचते रहने से उतना ही वह बात दिमाग में गढ़ जाती है और तुम्हे दुःख पहुंचाती है |
deemag me ghun lag jata hai koi buri baat sochne se ya rakhne se.
Swamiji ne bilkul sahi batya hai, kshma kar dena hi uchit hai.