Cover Song – Tu pyaar ka sagar hai

___________
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने
लौटा जो दिया तुमने
चले जाएंगे जहाँ से हम
चले जाएंगे जहाँ से हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
घायल मन का पागल पंछी उड़ने को बेक़रार
उड़ने को बेक़रार
पंख हैं कोमल, आँख है धुँधली, जाना है सागर पार
जाना है सागर पार
अब तू हि इसे समझा
अब तू हि इसे समझा
राह भूले थे कहा से हम
राह भूले थे कहा से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
इधर झुमके गाए ज़िंदगी, उधर है मौत…
————-
————–
Sung by – Sandhya
Video Credits – Kondala Rao

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Powered by WordPress.com.

Up ↑

%d bloggers like this: