मेरी मेथी की मठरी।

Calendar artwork for website-with quotes-3.jpg

प्रिय स्वामीजी का हमारे लिए प्यार और उनकी हमारे ऊपर जो रहमत है, उसकी जितनी बात की जाए वो कम है। इसी प्यार का किस्सा यह भी है।

मेरी अमेरिका में तीन महीने पहले नौकरी लगी और मेरी नयी लाइफ वहाँ शुरू हो गयी। मैं रोज़ काम पे जाने के लिए सुबह छह बजे उठ जाता और शाम को छह बजे वापिस आता। खाने पीने का कोई देखने वाला नहीं है इसलिए अगले दिन के खाने की तैयारी मुझे रोज़ लौट कर करनी होती है। स्वामीजी के आशीर्वाद से सब अच्छा चलता है। मेरा खाना बनाने का सामन सब घर पर रहे इसके लिए मैं वीकेंड पे सब तैयारी करके रखता हूँ। ऐसे ही एक दिन जब में यहां के स्टोर पर सामान खरीदने गया तो मेरे मन में आया की शाम को काम से लौटने के बाद चाय और मेथी की मठरी खाने को मिले तो मज़ा आ जाए, पर खूब ढूंढ़ने के बाद भी मुझे मेथी की मठरी नहीं मिल पायी। मैंने मन ही मन कहा “मठरी मिल जाती तो बात बन जाती“। खैर, ये बात आयी गयी हो गयी और में मठरी के बारे में भूल गया। ये सब जुलाई के पहले सप्ताह की बात है।

दिन बीत गए, अगस्त का दूसरा दिन था जब मेरी एक दोस्त की मम्मा, जो स्वामीजी की पुरानी भक्त हैं, उनका अमेरिका आने का प्लान बना। वो आने से पहले स्वामीजी से मिलने गयीं और जाने की अनुमति लेके लौटने लगीं तो स्वामीजी ने उन्हें रोका और कहा ” बेटा वहाँ जाके जब हर्षुल से मिलोगे तो उसे मेरी ओर से मेथी की मठरी दे देना”। आंटी ने मेरी लिए मठरी का पैकेट रख लिया।

आज (4 अगस्त) मैं जब आंटी से मिला तो उन्होंने मठरी का पैकेट मेरी तरफ बढ़ाते हुए कहा “ये स्वामीजी की ओर से हैं“। पहले मुझे कुछ समझ नहीं आया, फिर अचानक वो दिन याद आया जब मैं दुकान में खड़ा मठरी ढूंढ रहा था, और न मिलने पर निराश हो गया था। जब समझ आया तो आंखों में आंसू आ गए की कैसे स्वामीजी को मेरा इतना छोटा सा ख़याल, जिसे मेने व्यक्त भी नहीं किया था, जिसे में खुद भी भूल गया था… वो भी याद है !!!
स्वामीजी हमारे साथ पल पल हैं, इसका एहसास वे हमे इन छोटी छोटी चीज़ों (जैसे की मेरा मठरी का पैकेट) से कराते रहते हैं।
स्वामीजी के इस प्यार को पाके जितना भी शुक्रिया किया जाए, वो कम है! ऐसे हैं हमारे स्वामीजी!

– हर्षुल गुप्ता

6 thoughts on “मेरी मेथी की मठरी।

Add yours

  1. स्वामीजी सभी का ध्यान रखते है, व जो भी उनके समीप आ गया उसको अपार प्यार व आशीर्वाद भी मिल जाता है ।

    1. Every day is Swamiji’s blessing..
      Every moment is Swamiji’s grace..

      Every disciple knows how much he loves them…
      each and everyone of us have got more love from Him than anyone else in this world….

  2. With divine blessings of Swamiji, even the toughest situations are overcome. We find lot of solace and full of energy while interacting with Swamiji. Pray that he keeps showering his Blessings on everyone all the time.

  3. स्वमी जी हमारे अन्तर मन की भावना को
    हमारे बताए बिना जानते है ।
    ओम स्वमी अजय गुरुदेवायए नमहे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Powered by WordPress.com.

Up ↑

%d bloggers like this: